Ganesh Chaturthi 2022:गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री |गणेश चतुर्थी में क्या क्या सामान लगता है*Religious

2022-08-30 410

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 31 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जाएगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ था। गणेश चतुर्थी के दिन घरों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है और अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है। अर्थात 31 अगस्त को गणेश स्थापना की जाएगी और 10 दिन बाद यानी 9 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा। 10 दिन चलने वाले इस त्योहार में बप्पा की पूजा की जाती है और भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति गणेश चतुर्थी के दिन सच्चे मन से पूजा करता है, भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आईए जानते है गणेश पूजा में क्या क्या समाग्री लगती है ।

The festival of Ganesh Chaturthi is celebrated across the country on the Chaturthi Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapada month. This time this festival will be celebrated on Wednesday, August 31. According to religious texts, Lord Ganesha appeared on this day. On the day of Ganesh Chaturthi, idols of Lord Ganesha are installed in homes and immersion is done on Anant Chaturdashi. That is, Ganesh installation will be done on 31st August and immersion will be done after 10 days i.e. on 9th September. Bappa is worshiped and offered bhog in this 10-day long festival. It is believed that the person who worships with a sincere heart on the day of Ganesh Chaturthi, God fulfills all his wishes. Let us know what material is used in Ganesh Puja.

#GaneshChaurthi2022 #GaneshChaurthiPoojaSamgiri

Videos similaires